नोएडा/हिन्ट। शहर में बढ़ते स्ट्रीट क्राइम को रोकने के लिए एसएसपी ने जो नोएडा पेट्रोलिंग यूनिट (एनपीयू) का गठन किया था, एक हफ्ते में उसका असर दिखाई देने लगा है। एनपीयू ने आठ थानो में 15 बदमाशों को लूट, चेन स्नैचिंग और अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। एनपीयू टीम के सराहनीय कार्य करने वाले जवानों को एसएसपी ने नोएडा के सेक्टर 20 थाने थाने में आयोजित कार्यक्रम में कैश और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। थाना सेक्टर-20 में एनपीयू टीम की चार चार यूनिटों को नकद पुरस्कार देकर सम्मनित करते हुए एसएसपी ने कहा कि जिले में अपराध किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसको रोकने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा शहर में नोएडा पेट्रोल यूनिट का गठन किया गया है, जिसके गठन के बाद कई सार्थक परिणाम सामने आए हैं। एसएसपी ने 11 मार्च, 16 मार्च, 17 मार्च को एनपीयू टीमो द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों को देखते हुए एनपीयू 1, एनपीयू 9 तथा एनपीयू 10 टीम को 5-5 हजार रुपये नकद तथा 18 मार्च को मोबाइल लूटकर भाग रहे लुटेरों को मौके से पकड़ने वाली एनपीयू 2 टीम को 10 हजार रुपये नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया। ___ गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से नोएडा में स्ट्रीट क्राइम की बाढ़ आ गया थी। पुलिस की काफी कोशिशों के बावजूद बदमाश दिनदहाड़े सड़क पर लूट, छिनैती और स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। इसकी रोकथाम के लिए एसएसपी वैभव कृष्ण ने नोएडा पेट्रोलिंग यूनिट (एनपीयू) का गठन किया था। एनपीयू ने एक सप्ताह में जो काम किया है, उसके बाद से स्ट्रीट क्राइम पर काफी हद तक लगाम लगी है। यह प्रयोग इस जिले से शुरू किया गया है। इसकी सफलता को देखते इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जा सकता है।
एनपीयू ने थामी अपराध की एसएसपी ने किया सम्मानित नोएडा/हिन्टक्राइम को रोकने जो नोएडा