सातवें चरण के मतदान से पहले कांग्रेस ने काशी के लिए जारी किया 'विजन डाक्यूमेंट', जनता से किए ये वादे


लोकसभा चुनाव 2019 अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी देश में राजनीति का केंद्र बन गया है। इस हाई प्रोफाइल सीट पर कांग्रेस ने अजय राय को उतारा है। चुनाव होने के ठीक पहले कांग्रेस ने वाराणसी के लिए अलग से विजन डाक्यूमेंट जारी किया है।


कांग्रेस की मीडिया पैनल सदस्य राखी पंखुड़ी पाठक ने कहा कि पीएम मोदी ने काशी वासियों को केवल बरगलाया है। अब बनारस को स्थानीय सांसद चाहिए, क्योंकि बाहरी जनप्रतिनिधि का क्या, वह कब तक रहेगा। स्थानीय सांसद होगा तो वह यहां की समस्याएं समझेगा, लोगों की मदद को आगे आएगा। जैसे अजय राय मदद के लिए खड़े रहते हैं। 

मंगलवार को प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि केवल दिखावे के लिए भाजपा ने विजन डाक्यूमेंट जारी किया है। पाठक ने कहा कि ये बनारस के सांसद हैं लेकिन बनारस की किसी एक समस्या पर इन्होंने पांच साल में कभी ध्यान नहीं दिया। नोटबंदी और जीएसटी के पेचीदा नियमों के चक्कर में लोग कर्ज में डूब गए। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस और वाराणसी के लिए अलग से विजन डाक्यूमेंट भी जारी किया।


इस विजन डाक्यूमेंट में कई बड़े वादे किए गए हैं



  • मेट्रो रेल परियोजना का विकास।

  • विश्वनाथ कॉरिडोर योजना में तोड़े गए कई पौराणिक मंदिरों को पुनः स्थापित कराया जाएगा। 

  • साइबर प्रौद्योगिकी टाउनशिप का विकास किया जाएगा।

  • गंगा के स्वच्छ करने की योजनाओं को समय से पूरा किया जाएगा।

  • वाराणसी में AIIMS जैसा नहीं बल्कि संपूर्ण AIIMS का निर्माण कराया जाएगा।

  • काशी के पर्यटन उद्योग को और विकसित किया जाएगा।

  • ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली विद्युत बिलिंग की फिक्स प्रणाली की बहाली।

  • खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना की जाएगी।

  • साहित्य परंपरा के संवर्धन के लिए केंद्रीय साहित्य शोध संस्थान की स्थापना की जाएगी। 

  • काशी विद्यापीठ और संस्कृत विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय महत्व का दर्जा दिया जाएगा।