लोकसभा चुनाव 2019 का आखिरी यानी कि सातवां चरण अभी बाकी है। भाजपा से लेकर कांग्रेस और सपा-बसपा गठबंधन के नेता पूर्वाचंल में जनता को अपनी ओर खींचने की कोशिश में लग गए हैं। प्रियंका गांधी और पीएम मोदी से लेकर बड़े नेता पूर्वाचंल में रैलियां करने की तैयारी में हैं।
वहीं, गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने जनअधिकार पार्टी प्रत्याशी शिवकन्या के समर्थन में चंदौली जिले में एक जनसभा को संबोधित किया, यहां उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला।
कांग्रेस के स्टार प्रचारक गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भाजपा की मोदी सरकार को सभी मोर्चों पर फेल होने वाली सरकार बताया। हार्दिक पटेल ने कहा कि भाजपा ने 2014 से लोकसभा चुनाव में गुजरात का झूठा मॉडल दिखाकर सत्ता हासिल की।
पटेल ने कहा कि इन पांच वर्षों में गुजरात में 12 हजार किसानों ने आत्महत्या की है। गुजरात के 16 हजार गांवों में 10 हजार गांवों तक आज भी पानी और सिंचाई की सुविधा नहीं पहुंच पाई है। भाजपा संविधान को बदलने की साजिश रच रही है। गोरों से मिली आजादी चोरों के बीच आकर अटक गई है।
हार्दिक पटेल ने ये बातें मंगलवार को चंदौली के दामोदरदास पोखरे के समीप कांग्रेस और अपना दल (कृष्णा गुट) समर्थित जन अधिकार पार्टी की प्रत्याशी शिवकन्या कुशवाहा के समर्थन में आयोजित जनसभा में कहीं। हार्दिक ने कहा कि छह चरणों के मतदान के बाद पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे की चमक गायब हो गई है। उन्हें गुजरात के गांवों की दशा बहुत सोचनीय बताई। हार्दिक ने कहा कहा कि वहां के किसानों के बच्चे बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं।
कांग्रेस के स्टार प्रचारक गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भाजपा की मोदी सरकार को सभी मोर्चों पर फेल होने वाली सरकार बताया। हार्दिक पटेल ने कहा कि भाजपा ने 2014 से लोकसभा चुनाव में गुजरात का झूठा मॉडल दिखाकर सत्ता हासिल की।
पटेल ने कहा कि इन पांच वर्षों में गुजरात में 12 हजार किसानों ने आत्महत्या की है। गुजरात के 16 हजार गांवों में 10 हजार गांवों तक आज भी पानी और सिंचाई की सुविधा नहीं पहुंच पाई है। भाजपा संविधान को बदलने की साजिश रच रही है। गोरों से मिली आजादी चोरों के बीच आकर अटक गई है।
हार्दिक पटेल ने ये बातें मंगलवार को चंदौली के दामोदरदास पोखरे के समीप कांग्रेस और अपना दल (कृष्णा गुट) समर्थित जन अधिकार पार्टी की प्रत्याशी शिवकन्या कुशवाहा के समर्थन में आयोजित जनसभा में कहीं। हार्दिक ने कहा कि छह चरणों के मतदान के बाद पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे की चमक गायब हो गई है। उन्हें गुजरात के गांवों की दशा बहुत सोचनीय बताई। हार्दिक ने कहा कहा कि वहां के किसानों के बच्चे बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं।
हार्दिक ने बीजेपी को आस्तीन का सांप बताते हुए कहा कि गुजरात में आरक्षण का हक मांगने पर ओबीसी के लोगों पर गोली चलवाई गईं, इसमें 17 लोगों की जान चली गई।
केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र में 22 लाख और प्रदेश में डेढ़ लाख सरकारी नौकरियों के पद खाली होते हुए भी उन्हें भरा नहीं गया है। जो पार्टी भगवान राम की नहीं हुई वह देश की जनता की कैसे हो सकती है।
हार्दिक ने भाजपा पर आरोप लगाया कि पिछले लोकसभा चुनाव में ओबीसी वर्ग के लोगों ने भाजपा को सबसे अधिक प्रतिशत में मत दिया पर सरकार में आने के बाद भाजपा ने उन्हें उपेक्षित छोड़ दिया। सीएम योगी आदित्यनाथ पर कहा कि उनके शासन में बहू, बेटियों की अस्मत सुरक्षित नहीं है।
हार्दिक ने उन्नाव में तीन वर्ष की बच्ची के साथ हुए दुराचार को इसका उदाहरण बताया। कांग्रेस ने देश को सींचने का काम किया है। केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों का दो लाख रुपये तक का बैंक कर्ज माफ किया जाएगा। इसके अलावा कर्ज अदा ना कर पाने वाले किसानों को किसी भी कीमत पर जेल नहीं भेजा जाएगा।
जन अधिकार पार्टी (जअपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूराम कुशवाहा ने कहा कि संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए भाजपा को हटाना जरूरी है। संविधान की प्रति जलाने वाले लोग संवैधानिक व्यवस्था को ही समाप्त करना चाहते हैं।