उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक बाइक के खाई में गिरने से तीन लोगों की जान चली गई। तीनों मृतक मऊ जिले के रहने वाले थे। जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस वक्त मृत युवक अपनी बुआ और उनके 8 वर्षीय नाती को लेकर रसूलपुर जा रहा था।
मऊ जिले के दोहरीघाट थानाक्षेत्र के कुटिया रसूलपुर गांव निवासी सरगम (24) पुत्र टिकुली अपनी बुआ सुभागी (55) पत्नी हिरावन निवासी परसिया ग्राम और उनके नाती विहान (8) पुत्र विनोद परसिया देवारा मधुबन मऊ को लेकर बुधवार सुबह 6 बजे आजमगढ़ से होते हुए घर जा रहा था।
आजमगढ़ दोहरीघाट मार्ग के डिघिया पुलिया के पास उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई। पुल के रेलिंग से टकराते हुए बाइक नीचे गिर गई। इस हादसे में सुभागी और विहान की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सरगम को अस्पताल भिजवाया, लेकिन रास्ते में सरगम ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आजमगढ़ दोहरीघाट मार्ग के डिघिया पुलिया के पास उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई। पुल के रेलिंग से टकराते हुए बाइक नीचे गिर गई। इस हादसे में सुभागी और विहान की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सरगम को अस्पताल भिजवाया, लेकिन रास्ते में सरगम ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सरगम के गांव तीन लोगों के मौत से मातम छाया हुआ है। मृत सरगम अपने चार भाइयों के साथ मुंबई में रह कर काम करता था। गांव में घर बनवाने के लिए 15 दिन पहले ही छुट्टी लेकर सरगम घर आया था।